पालमपुर, 14 नवम्बर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /वर्मा
हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय (HPKVV) पालमपुर के छात्रों ने 12 नवम्बर 2025 को आत्मसाक्षात्कार प्राप्त कर सहजयोग के सिद्धांतों पर आधारित सहज कृषि बीज बोने (Sahaj Agriculture Sowing) का विशेष प्रयोग किया।

इस जान कारी को साझा करते हिमाचल के सहज समन्वयक मन्हास ने बताया कि इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को ध्यान, नाड़ियों की शुद्धि और माताजी के आशीर्वाद के माध्यम से वाइब्रेशनल एग्रीकल्चर की प्रक्रिया समझाई गई।

उन्होंने बताया कि इस अवसर पर विद्यार्थियों ने पारंपरिक बीज बोने की विधि और सहज विधि के बीच अंतर को practically अनुभव किया।

कार्यक्रम के संयोजकों के अनुसार सहज कृषि पद्धति से फसल की गुणवत्ता, वृद्धि और ऊर्जा स्तर पर सकारात्मक प्रभाव देखने को मिल रहा है।

कार्यक्रम में शामिल छात्रों ने इसे एक अनोखा अनुभव बताते हुए कहा कि आत्मसाक्षात्कार तथा सहज ध्यान से मन शांत होने के साथ–साथ प्रकृति से जुड़ाव भी मजबूत हुआ।










