/मुख्यमंत्री सुक्खू ने लगाए भाजपा पर 5,000 बीघा भूमि केवल 1.12 करोड़ में देने का आरोप।

मुख्यमंत्री सुक्खू ने लगाए भाजपा पर 5,000 बीघा भूमि केवल 1.12 करोड़ में देने का आरोप।

दून विधानसभा क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग मंडल की घोषणा

नालागढ़ ( बद्दी)19 नवम्बर,
हिम नयन न्यूज़/ब्यूरो/वर्मा

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने दून विधानसभा क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग का नया मंडल स्थापित करने की घोषणा की। उन्होंने बद्दी नागरिक अस्पताल में 100 बिस्तरों की क्षमता, एसडीएम कार्यालय निर्माण के लिए 25 करोड़ रुपये और खेल स्टेडियम के लिए 10 करोड़ रुपये स्वीकृत किए। साथ ही, बद्दी–बरोटीवाला–चंडी के स्कूलों में अगले सत्र से सीबीएसई पाठ्यक्रम लागू करने की भी घोषणा की।

हिमाचल के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री ने पिछली भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व सरकार ने 5,000 बीघा की करोड़ों की जमीन मात्र 1.12 करोड़ में उद्योगपतियों को दी, स्टांप ड्यूटी माफ की और 5 वर्षों तक 3 रुपये यूनिट बिजली व मुफ्त पानी का प्रावधान किया।

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार राज्य संसाधनों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मेडिकल डिवाइस पार्क परियोजना में भी हिमाचल के हितों को प्राथमिकता देते हुए केंद्र से मिले 30 करोड़ रुपये लौटा दिए गए हैं और परियोजना को राज्य सरकार स्वयं विकसित करेगी।

उन्होंने कहा कि भाजपा का सोशल मीडिया सेल इसलिए निशाना साध रहा है क्योंकि सरकार ने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया है और कमजोर वर्गों के अधिकार सुनिश्चित किए हैं।

उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार 75,000 करोड़ रुपये का कर्ज और 10,000 करोड़ रुपये की देनदारियां छोड़कर गई।

पिछले कार्यकाल में बिना बजट के कई संस्थान खोले गए जिससे अव्यवस्था बढ़ी। वर्तमान सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य और प्रशासनिक सुधारों पर कार्य कर रही है।

उन्होंने बताया कि शिक्षा में सुधारों के बाद हिमाचल का राष्ट्रीय रैंक 21 से बढ़कर 5 हो गया है और अगले सत्र से 100 नए सीबीएसई स्कूल शुरू होंगे।

स्वास्थ्य क्षेत्र में 3,000 करोड़ रुपये के आधुनिकीकरण कार्य जारी हैं। भर्ती परीक्षाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए लीक मामलों के बाद आयोग को भंग कर नई व्यवस्था लागू की गई है।

मुख्यमंत्री सुक्खू ने आपदाग्रस्त परिवारों के लिए जारी राहत पैकेजों का उल्लेख करते हुए कहा कि सरकार नियमों में बदलाव कर घर बनवाने के लिए 7 लाख रुपये की सहायता दे रही है।

उन्होंने कहा कि यदि भाजपा के सातों सांसद सहयोग करें तो वे केंद्र से राहत लेने के लिए उनके साथ जाने को तैयार हैं।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने दून क्षेत्र के 18 प्रभावित परिवारों को 17.62 लाख रुपये की राहत राशि और प्रधानमंत्री आवास योजना के 15 लाभार्थियों को 17.03 लाख रुपये के चेक वितरित किए। साथ ही तीन क्षयरोगियों को पोषण किट भी प्रदान की।

इस अवसर पर स्थानीय विधायक चौधरी राम कुमार ने कहा कि क्षेत्र में अभी 475 करोड़ रुपये के विकास कार्य चल रहे हैं और मुख्यमंत्री ने आज लगभग 400 करोड़ रुपये की नई परियोजनाओं की सौगात दी है।

उन्होंने कहा कि दून क्षेत्र को विशेष प्राथमिकता मिल रही है।

कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनी राम शांडिल, विधायक विनोद सुल्तानपुरी, बावा हरदीप, मुकेश शर्मा सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।