विधायक हरदीप सिंह बावा करेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता, रैली को दिखाएंगे हरी झंडी
नालागढ़ 20 नवम्बर,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/वर्मा
नशे के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने और समाज को चिट्टा मुक्त बनाने के उद्देश्य से कल 21 नवंबर को “एंटी चिट्टा अभियान – वॉर अगेंस्ट ड्रग्स” का शुभारंभ किया जाएगा।
यह कार्यक्रम प्रातः 11:00 बजे हेरिटेज पार्क, नालागढ़ में आयोजित होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय विधायक हरदीप सिंह बावा करेंगे, जो एंटी चिट्टा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
इस अवसर पर जागरूकता गतिविधियाँ, विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुतियां और नशा-मुक्त समाज की दिशा में प्रेरक संदेश शामिल होंगे।
आयोजनकर्ताओं ने बताया कि अभियान का उद्देश्य युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराना और समाज को इस सामाजिक बुराई के खिलाफ एकजुट करना है।
मीडिया प्रतिनिधियों से कार्यक्रम में उपस्थित होकर इस महत्वपूर्ण जन-जागरूकता पहल को व्यापक कवरेज देने का अनुरोध किया गया है।









