ट्रैफिक वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट
सोलन (अर्की ), 20 नवंबर,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/ वर्मा।
सोलन जिले के उपमंडल अर्की में सरयांज–बाडीधार सड़क को निर्माण कार्य के चलते कुछ दिन के लिए वाहनों की आवाजाही हेतु बंद कर दिया गया है।
इस संबंध में उपमंडल दण्डाधिकारी (एसडीएम) अर्की कार्यालय से आदेश जारी किए गए हैं।
मिलीजानकारी के अनुसार, HPPWD सब-डिवीजन अर्की से प्राप्त पत्र के आधार पर सड़क पर इंटरलॉकिंग टाइल्स बिछाने का कार्य किया जाना है।
कार्य की सुरक्षित एवं निर्बाध पूर्णता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सड़क को 19 नवंबर 2025 से 29 नवंबर 2025 तक अस्थायी रूप से बंद रखा जाएगा।
विभाग द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि इस अवधि में सड़क पर किसी भी प्रकार की वाहन आवाजाही पर रोक रहेगी। केवल आपातकालीन सेवाओं को ही अनुमति प्रदान की जाएगी।
एसडीएम अर्की निशांत तोमर (HAS) ने पुलिस विभाग को निर्देशित किया है कि:
वाहनों को उचित वैकल्पिक मार्गों के माध्यम से डायवर्ट किया जाए
ट्रैफिक प्रबंधन इस प्रकार रखा जाए कि सड़क निर्माण कार्य में बाधा न आए
यात्रियों को किसी भी असुविधा से बचाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं
स्थानीय प्रशासन ने आम जनता से सहयोग की अपील की है ताकि निर्माण कार्य समय पर एवं सुचारू रूप से पूरा हो सके।










