/हिमाचल में शारदीय पर्व के लिए लकड़ी काटने का शुभ मुहूर्त जारी

हिमाचल में शारदीय पर्व के लिए लकड़ी काटने का शुभ मुहूर्त जारी

आज और 24–25 तारीख को ‘हीर के लकड़ू’ काटना शुभ माना गया


सोलन (अर्की) 22 नवंबर,
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो /वर्मा

हिमाचल प्रदेश के बाघल और अन्य जनपदों में पारंपरिक मान्यताओं और ज्योतिषीय गणनाओं के अनुसार शारदीय पर्व के लिए लकड़ियां काटने का शुभारंभ आज से शुरू करने के लिए शुभ बताय गया है । स्थानीय ज्योतिषी और पुरोहित शास्त्री तिलक राज शर्मा के अनुसार आज का दिन तथा 24 और 25 तारीख लकड़ी कटाई के लिए विशेष रूप से शुभ बताए गए हैं।

उन्होंने बताया कि इन तिथियों पर “हीर के लकड़ू” (शारदीय पूजा और अनुष्ठानों में उपयोग होने वाली लकड़ी) काटने से परिवार में सुख-समृद्धि आती है और पूरे वर्ष के लिए शुभ फल प्राप्त होते हैं।

कहा जाता है कि इन दिनों काटी गई लकड़ी पूजा कार्य, पारंपरिक मांगलिक अनुष्ठानों और घरेलू उपयोग के लिए अत्यंत मंगलकारी मानी जाती है।

स्थानीय लोगों के अनुसार हर वर्ष की तरह इस बार भी तिथियों के अनुसार लकड़ी कटाई की तैयारी शुरू हो गई है और ग्रामीण क्षेत्रों में हीर के लकड़ू सबसे पहले काटे जाएंगे, ताकि शारदीय उत्सवों की परंपरा का विधिवत शुभारंभ हो सके।

ज्योतिषियों ने सलाह दी है कि शुभ दिवसों पर लकड़ी काटते समय परिवार के सदस्य भी उपस्थित रहें