बाड़ नियंत्रण प्रणाली का किया शुभारंभ ।
नालागढ़ 23 नवंबर,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/वर्मा।
नालागढ़ उपमंडल के बेलीडियोड क्षेत्र में आज बागवानी, राजस्व एवं जनजातीय मंत्री मंत्री जगत सिंह नेगी ने हिमाचल प्रदेश उपोष्ण कटिबंधीय बागवानी, सिंचाई एवं मूल्य वर्धन परियोजना (Horticulture Development Project) के तहत किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया और परियोजना के अंतर्गत बाड़ नियंत्रण प्रणाली (Solar Fencing) का औपचारिक उद्घाटन किया।

स्थानीय किसानों ने इस ऐतिहासिक पहल का स्वागत किया।

निरीक्षण के उपरांत बागवानी, राजस्व एवं जनजातीय मंत्री ने कहा कि सरकार किसानों और बागवानों की आर्थिक उन्नति के लिए प्रतिबद्ध है और इसी दृष्टिकोण से इस महत्वाकांक्षी परियोजना के माध्यम से किसानों की भूमि को विकसित किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि बेलीडियोड में 10 हेक्टेयर भूमि पर फलदार पौधों का रोपण किया जा रहा है, साथ ही इलेक्ट्रिक सोलर फेंसिंग(बाड़) से ले कर सिंचाई प्रणाली और अन्य आवश्यक बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जा रही हैं, मार्च माह तक पौधा रोपण भी करवा कर पूरी तरह बगीचा तैयार कर के इस की चाबी किसानों को सौंप दी जाएगी जिससे किसानों को फसलों की उत्पादन और सुरक्षा दोनों सुनिश्चित हो सकें।

मंत्री ने यह भी जानकारी दी कि आगे 5 हेक्टेयर अतिरिक्त भूमि को भी इस योजना से जोड़ने का प्रावधान रखा गया है, जिससे अधिक किसानों को इसका लाभ मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य कृषि और बागवानी को रोजगार और आय के बड़े स्रोत के रूप में विकसित करना है।

इस दौरान उपस्थित प्रकाश सहित अन्य किसानों ने हिम नयन न्यूज़ से बात करते हुए सिंचाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए सुझाव देते हुए कहा कि क्लस्टर एरिया में बोरिंग की सुविधा उपलब्ध करवाई जानी चाहिए, ताकि पाइपलाइन बिछाने का खर्च कम हो सके और नदी में पाइपों के टूटने व बहने की संभावनाएं भी घटें।
किसानों ने इसे व्यवहारिक और स्थायी समाधान बताया।

कार्यक्रम के दौरान दून के विधायक राम कुमार चौधरी, नालागढ़ के विधायक बावा हरदीप सिंह , एस पी बद्दी विनोद धीमान सहित कई अधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।











