/बच्चा गुम होने से बचाया — परवाणू पुलिस की सतर्कता से वापस मिला मासूम अपने माता-पिता को

बच्चा गुम होने से बचाया — परवाणू पुलिस की सतर्कता से वापस मिला मासूम अपने माता-पिता को

सोलन(परवाणू) 24 नवम्बर
हिम नयन न्यूज़ ब्यूरो वर्मा

सोलन जिले की परवाणू पुलिस ने बेहतरीन तत्परता और मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए बाजार में खोए हुए 7 वर्षीय बच्चे को उसके माता-पिता से मिलाकर बड़ी राहत पहुंचाई।

मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 23-11-2025 को परवाणू थाना की पुलिस टीम शहर में नियमित गश्त पर थी।

गश्त के दौरान जब पुलिस टीम सेक्टर-02, परवाणू पहुंची तो वहाँ एक लगभग 7 वर्षीय बच्चा लावारिस एवं घबराए हुए हालात में पुलिस को मिला।

बच्चा अपने माता-पिता को ढूंढ रहा था और बार-बार रोते हुए उनके बारे में पूछ रहा था।

पुलिस टीम ने शांतिपूर्वक बच्चे से जानकारी प्राप्त की और तत्परता के साथ उसके माता-पिता की तलाश शुरू की। कुछ ही समय में पुलिस ने परिजनों से संपर्क करके बच्चे को सुरक्षित उनके हवाले कर दिया।

तस्दीक के दौरान पता चला कि बच्चा अपने माता-पिता के साथ सब्ज़ी मंडी आया था, जहां भीड़ में वह उनसे बिछड़ गया और उन्हें ढूंढते-ढूंढते सेक्टर-02 पहुँच गया।