नालागढ़, 26 नवम्बर।
हिम नयन न्यूज़ / ब्यूरो / वर्मा
औद्योगिक नगरी बीबीएन के काैशल परिवार द्वारा शशि और शालू की 25वीं विवाह वर्षगांठ आज बुधवार को नालागढ़ में बड़े उत्साह, उमंग और धार्मिक श्रद्धा के साथ मनाई गई।

परिवारजनों, रिश्तेदारों, सामाजिक प्रतिष्ठित व्यक्तियों और मित्रों ने कार्यक्रम में पहुँचकर दंपति को शुभकामनाएँ दीं और उनके वैवाहिक जीवन की दीर्घायु की कामना की।

कार्यक्रम की शुरुआत केक सेरेमनी के साथ हुई, जिसमें उपस्थित सभी अतिथियों ने भाग लिया। इसके बाद आयोजित जागरण ने पूरे वातावरण को भक्तिमय कर दिया।

मामा भांजा एंड पार्टी तथा गौतम जालंधरी एंड पार्टी ने माता के भजनों की प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। पूरे कार्यक्रम में भक्तिरस, उल्लास और परिवार के प्रेम की झलक देखने को मिली।

यह आयोजन GPI Ltd., भरतगढ़ रोड, नालागढ़ परिसर में किया गया। काैशल परिवार ने बताया कि यह अवसर उनके लिए अत्यंत खास है और सभी शुभचिंतकों की उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी स्मरणीय बना दिया।

कार्यक्रम का RSVP काैशल परिवार की ओर से रखा गया था।
समापन पर पूरे परिवार ने “जय माता दी” के जयकारों के साथ सभी अतिथियों का धन्यवाद किया और इस शुभ अवसर में शामिल होने के लिए आभार व्यक्त किया।









