/भाजपा बूथ समिति ने चमाकड़ी बूथ नंबर 43 में क्षेत्रीय मुद्दों का किया सत्यापन

भाजपा बूथ समिति ने चमाकड़ी बूथ नंबर 43 में क्षेत्रीय मुद्दों का किया सत्यापन

सोलन (अर्की) 28 नवंबर,
हिम नयन न्यूज़/ब्यूरो/ वर्मा

भाजपा की वुथ समिति की टीम ने शुक्रवार को दरलाघाट के चमाकड़ी बूथ नंबर 43 क्षेत्र में जनसमस्याओं और स्थानीय आवश्यकताओं के सत्यापन हेतु सामूहिक दौरा किया।

यह जानकारी देते हुए हांडा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी मंडल दाडलाघाट समिति के पदाधिकारियों ने क्षेत्र में सड़क, पेयजल, बिजली तथा अन्य बुनियादी सुविधाओं से जुड़े मुद्दों का मौके पर निरीक्षण किया और ग्रामीणों से बातचीत कर फीडबैक एकत्र किया।

सत्यापन टीम में जिला तथा मंडल स्तर के अनेक पदाधिकारी शामिल रहे, जिनमें प्रमुख रूप से—

बलवीर ठाकुर, जिला महामंत्री,वीरेंद्र चौधरी, जिला सोशल मीडिया संयोजक,राकेश ठाकुर, मंडल अध्यक्ष,नीम चंद ठाकुर, मंडल उपाध्यक्ष,नरेंद्र हांडा, वुथ अध्यक्ष,बालकृष्ण शुक्ला, वुथ महामंत्री,हेमराज भारद्वाज, वुथ पालक,देवेंद्र रघुवंशी, एससी मोर्चा महामंत्री (बीएलए),बलवीर भारद्वाज,सीताराम,हेमंत कुमार ,अधिकारियों ने क्षेत्र की चुनौतियों का विस्तृत आकलन कर संबंधित विभागों को भेजी जाने वाली रिपोर्ट तैयार की।

समिति के मुताबिक़ क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए प्राथमिकता आधारित कार्रवाई का आग्रह किया जाएगा।

समिति ने स्थानीय निवासियों को आश्वासन दिया कि उनकी शिकायतें और सुझाव उच्च स्तर तक पहुंचाए जाएंगे, ताकि विकास कार्यों को गति मिल सके।