15 दिनों से बद्दी–साई–ग्रेड–रामशहर रूट पर नहीं चल रही समयबद्ध सेवा
नालागढ़ (रामशहर) 29 नवंबर,
हिम नयन न्यूज़/ब्यूरो/ वर्मा
सोलन जिले के बद्दी–साई–ग्रेड–रामशहर बस रूट पर बीते 15 दिनों से बसों के समय पर न चलने और बीच रास्ते में हाफ हो जाने की समस्या से क्षेत्र की सात पंचायतों के ग्रामीणों में गहरा रोष व्याप्त है।
ग्रामीणों का कहना है कि पहाड़ी क्षेत्र में नालागढ़ डिपो की बसें निर्धारित समय-सारिणी का पालन नहीं कर रहीं, जिसके कारण विद्यार्थियों, नौकरीपेशा लोगों और मरीजों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि बसें कई बार अपने निर्धारित गंतव्य तक पहुंचने से पहले ही हाफ हो जाती हैं, जिसके चलते यात्रियों को बीच रास्ते में फँसना पड़ता है। यह स्थिति आज पुनः बद्दी–साई–वाया ग्रेड–रामशहर रूट पर देखने को मिली, जिससे लोगों में नाराज़गी और बढ़ गई।
स्थानीय लोगों ने क्षेत्रीय प्रबंधक नालागढ़ से मांग की है कि पहाड़ी रूटों पर बेहतर स्थिति वाली बसें चलाई जाएँ और समय-सारिणी का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए, ताकि आम जनता को बार-बार हो रही असुविधाओं से राहत मिल सके।









