/पठानकोट में 25 दिसंबर को सहज़योग द्वारा क्रिसमस पूजा का आयोजन

पठानकोट में 25 दिसंबर को सहज़योग द्वारा क्रिसमस पूजा का आयोजन

पठानकोट 29 नवम्बर,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/ वर्मा

सहज योगा की संस्थापक श्री माताजी श्री निर्मला देवी के आशीर्वाद से सहज़योग संगठन द्वारा क्रिसमस पूजा 2025 का भव्य आयोजन आगामी 25 दिसंबर को पठानकोट स्थित सहज़योग आश्रम, ममून में किया जाएगा।

मिली जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम प्रातः 11:00 बजे आरंभ होगा, जिसमें देशभर से आने वाले साधक श्री माताजी की श्री महाविष्णु एवं श्री मैरी महालक्ष्मी स्वरूप में विधि-विधानपूर्वक पूजा-अर्चना करेंगे।

आयोजकों ने बताया कि पठानकोट आश्रम सहज़योगियों के लिए विशेष आध्यात्मिक महत्व रखता है, जिसके कारण इस वर्ष का यह आयोजन और भी अहम हो जाता है।

उन्होंने सभी साधकों से समय पर उपस्थित होकर कार्यक्रम का लाभ उठाने की अपील की है। पूजा के उपरांत सभी साधकों के लिए प्रसाद स्वरूप भोजन की व्यवस्था भी की गई है।

आयोजन संबंधी अधिक जानकारी के लिए साधक 9417070961, 9216194301, 7710365296, 8360252067 एवं 9465075930 पर संपर्क कर सकते हैं।