/रबौण (सोलन) में सहजयोग आत्म-साक्षात्कार कार्यक्रम आयोजित

रबौण (सोलन) में सहजयोग आत्म-साक्षात्कार कार्यक्रम आयोजित


श्री माताजी निर्मला देवी जी की असीम कृपा का हुआ आत्मसाक्षात्कार कार्यक्रम

सोलन,29 नवम्बर,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/ वर्मा

श्री माताजी निर्मला देवी जी की असीम कृपा से रबौण, सोलन में सहजयोग आत्म-साक्षात्कार कार्यक्रम श्रद्धा और उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम के दौरान साधकों ने सामूहिक ध्यान, आत्म-साक्षात्कार अनुभव तथा आध्यात्मिक जागृति के महत्व पर विचार साझा किए।

साधकों ने कहा कि श्री माताजी द्वारा प्रदत्त सहजयोग मार्ग मनुष्य के आंतरिक रूपांतरण और आत्मिक शांति का सरलतम मार्ग है।

कार्यक्रम की शुरुआत श्री माताजी श्री निर्मला देवी जी के चरणों में कोटि-कोटि नमन के साथ की गई, जिसके बाद सामूहिक ध्यान सत्र आयोजित हुआ।

कार्यक्रम में क्षेत्र के अनेक लोगों ने सहभागिता की और आत्म-जागरूकता तथा मानसिक शांति के इस अनूठे अनुभव का लाभ उठाया।