/सावधान,फौजी अफसर बन कर करेगा कॉल।

सावधान,फौजी अफसर बन कर करेगा कॉल।

नालागढ़ 1 दिसंबर,
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो/ वर्मा

ऑन लाइन ठगी और कॉल करके ठगी के कई मामले आप ने सुने या देखे होंगे लेकिन अब ठग नए नए तरीके निकाल रहे है।हाल ही में फोन नंबर+91 79737 03590 से कॉल करके अपने को फौजी बताने वाला
नालागढ़ के होटलों और गेस्ट हाउस में फोन करके रात को औरत के लिए बात करके किसी बड़े रैकेट को चलाने की फिराक में बताया जा रहा है।

हिम नयन न्यूज़, आप सभी को सावधान करता है कि इस नंबर से कॉल आने पर इसकी सूचना पुलिस को दें और
इस नंबर से कॉल आने पर सावधान रहे,ठग कोई भी रूप धारण कर सकता है।