/अवैध क्लिनिक पर छापेमारी, बिना लाइसेंस संचालित क्लिनिक सील

अवैध क्लिनिक पर छापेमारी, बिना लाइसेंस संचालित क्लिनिक सील

नालागढ़ (बद्दी) 02 दिसम्बर ,
हिम नयन न्यूज़/ब्यूरो/ वर्मा

बद्दी पुलिस की एआई सेल और ड्रग इंस्पेक्टर अर्की की संयुक्त टीम ने आज नालागढ़ उपमंडल के अंतर्गत गलोट बाज़ार में अवैध रूप से चल रहे एक क्लिनिक पर छापेमारी की।

मिली जानकारी के मुताबिक जांच के दौरान पाया गया कि यह क्लिनिक घनश्याम पुत्र बृज लाल, निवासी गांव रंडाला, डाकघर लूणस, द्वारा बिना किसी नाम, पंजीकरण और बिना वैध लाइसेंस के संचालित किया जा रहा था।

टीम ने मौके पर क्लिनिक में चल रही गतिविधियों की जांच की और पाया कि संचालक के पास Drug & Cosmetics Act के तहत आवश्यक अनुमति एवं लाइसेंस मौजूद नहीं थे।

इस पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए क्लिनिक को तुरंत प्रभाव से सील कर दिया गया और अवैध चिकित्सा गतिविधि को बंद करवाया गया।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि लोगों की सुरक्षा और स्वास्थ्य से जुड़े मामलों में किसी भी प्रकार की अवैध चिकित्सा प्रैक्टिस को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे मामलों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।