/दून के विधायक रामकुमार को मंत्री बनाने की मांग उठी।

दून के विधायक रामकुमार को मंत्री बनाने की मांग उठी।

श्री राम सेना ने इस मांग का किया समर्थन।

नालागढ़ (बद्दी) 02 दिसम्बर,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/वर्मा।

प्रदेश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले बद्दी–बीबीएन क्षेत्र को लंबे समय से मंत्रिमंडल में प्रतिनिधित्व नहीं मिलने पर क्षेत्र में नाराज़गी बढ़ती दिख रही है।

इसी बीच दून श्री राम सेना के प्रमुख समाजसेवी राजेश जिंदल “साधु” ने कांग्रेस के वर्तमान विधायक रामकुमार को मंत्री पद देने की मांग को सार्वजनिक समर्थन दिया है।

उन्होंने कहा कि बद्दी–बीबीएन का उद्योग, रोजगार और राजस्व में योगदान किसी एक दल का नहीं, पूरे हिमाचल का है, इसलिए यहाँ से चुने जाने वाले विधायक को मंत्रिमंडल में स्थान मिलना क्षेत्र का अधिकार है।

उन्होंने बताया कि स्वर्गीय हरिनारायण सिंह के बाद से क्षेत्र को मंत्री पद नहीं मिला है, जबकि जनसंख्या और औद्योगिक दृष्टि से दून-बीबीएन वर्षों से प्रतिनिधित्व का अधिकारी रहा है।

जिंदल ने कहा कि यह मांग दलगत राजनीति से ऊपर है और सभी राजनीतिक दलों से अपेक्षा है कि वे क्षेत्रीय हितों को देखते हुए इसका समर्थन करें।

उन्होंने कहा कि यदि रामकुमार चौधरी को मंत्री पद मिलता है, तो यह दून–बीबीएन क्षेत्र के सम्मान और विकास के लिए सकारात्मक कदम होगा।