/तीसरे टी-20 में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराया, सीरीज़ में 2-1 की बढ़त

तीसरे टी-20 में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराया, सीरीज़ में 2-1 की बढ़त

धर्मशाला 15 दिसंबर,
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो/ वर्मा

भारतीय क्रिकेट टीम ने तीसरे टी-20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से पराजित करते हुए पांच मैचों की टी-20 सीरीज़ में फिलहाल 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है।

धर्मशाला में खेले गए इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 117 रन बनाए।

भारतीय गेंदबाज़ों के अनुशासित प्रदर्शन के सामने अफ्रीकी बल्लेबाज़ टिक नहीं सके और पूरी टीम सिमट गई।

जवाब में भारतीय टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अभिषेक शर्मा की शानदार 35 रनों की पारी की बदौलत 15.5 ओवर में ही मुकाबला अपने नाम कर लिया। भारत ने यह लक्ष्य 7 विकेट शेष रहते हासिल किया।

इस जीत के साथ भारतीय टीम ने न केवल सीरीज़ में बढ़त बनाई, बल्कि घरेलू मैदान पर अपना प्रभावशाली प्रदर्शन भी बरकरार रखा।

हिमाचल के दर्शकों ने भी खेल का आनंद लिया।