नालागढ़ (बद्दी), 15 दिसम्बर,
हिम नयन न्यूज़/ब्यूरो/ वर्मा
हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा चिट्टा उन्मूलन के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस जिला बद्दी के अंतर्गत पंचायत स्तर पर गठित नशा निवारण कमेटियों की बैठकें एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।

ये बैठकें एमसी एरिया बद्दी सहित संडोली, मंजौली, दभोटा, बरोटीवाला, मानपुरा, किरपालपुर, पंजैहरा, रडियाली, खेड़ा, किशनपुरा, सनेड, गुल्लरवाला, मल्लपुर और मंधाला सहित विभिन्न क्षेत्रों में संपन्न हुईं।

एमसी एरिया बद्दी में बैठक पुलिस अधीक्षक विनोद धीमान की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

बैठकों में शिक्षा विभाग के अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि, नशा निवारण कमेटी सदस्य, शिक्षक, आशा वर्कर और स्थानीय लोग शामिल हुए। इस दौरान चिट्टा व अन्य नशीले पदार्थों के दुष्प्रभावों पर चर्चा कर युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया गया।

पुलिस अधीक्षक विनोद धीमान ने कहा कि युवाओं में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति समाज के लिए गंभीर चुनौती है।

उन्होंने अभिभावकों से बच्चों के व्यवहार पर ध्यान देने की अपील की तथा आमजन से नशा तस्करी की सूचना 112 हेल्पलाइन या ड्रग फ्री हिमाचल ऐप के माध्यम से देने का आग्रह किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

उन्होंने पुलिस अधिकारियों को नशा तस्करों के विरुद्ध ज़ीरो टोलरेंस नीति के तहत सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए और कहा कि बद्दी पुलिस नशा मुक्त समाज के लक्ष्य को लेकर अभियान जारी रखेगी।









