/राज्यपाल ने ‘क्रासिंग्स’ फिल्म की सराहना, बच्चों में जलवायु जागरूकता का बताया प्रभावी माध्यम

राज्यपाल ने ‘क्रासिंग्स’ फिल्म की सराहना, बच्चों में जलवायु जागरूकता का बताया प्रभावी माध्यम

शिमला, 15 दिसम्बर ,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/वर्मा

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज लोक भवन में ‘क्रासिंग्स’ लघु फिल्म देखने के उपरांत बच्चों में जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए इस फिल्म की सराहना की।

उन्होंने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित फिल्म निर्माता विवेक मोहन की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस फिल्म के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संवेदनशील और प्रभावशाली संदेश प्रस्तुत किया गया है।

राज्यपाल ने कहा कि यह फिल्म दर्शाती है कि मानव गतिविधियों के कारण किस प्रकार प्राकृतिक आपदाएं उत्पन्न होती हैं और पर्यावरण संतुलन प्रभावित होता है।

विवेक मोहन ने बताया कि ‘क्रासिंग्स’ दो वास्तविक घटनाओं से प्रेरित लघु फिल्म है, जो ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन जैसे गंभीर विषयों को उजागर करती है।

उन्होंने कहा कि यह फिल्म उनकी पूर्व फिल्म ‘फॉर हूम द जिंगल बेल्स टोल’ में दिए गए संदेश को आगे बढ़ाती है।

राज्यपाल ने कहा कि फिल्म यह संदेश देती है कि पृथ्वी हमें अपने पूर्वजों से विरासत में नहीं मिली है, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों की धरोहर है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की रचनात्मक पहलें, विशेषकर बच्चों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश प्राकृतिक संपदा से भरपूर राज्य है और इसका संरक्षण हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।

राज्यपाल ने कहा कि ‘क्रासिंग्स’ जैसी फिल्में पर्यावरण के प्रति चेतना बढ़ाने में सार्थक योगदान देती हैं और प्रशंसा के योग्य हैं।