/हिमाचल के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी के आसार।

हिमाचल के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी के आसार।

पर्यटकों की भीड़ बढ़ने के आसार।

शिमला 15 दिसंबर,
हिम नयन न्यूज़/ब्यूरो/ वर्मा

हिमाचल प्रदेश में ठंड की आहट के साथ मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में आज मौसम का मिजाज बदला-बदला नजर आ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार चंबा, लाहौल-स्पीति, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में बहुत हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है, जिससे पहाड़ी क्षेत्रों में ठंड और बढ़ सकती है।इस के विपरीत बर्फबारी को देखने के लिए यहां पर्यटकों की भीड़ भी बढ़ने की उम्मीद है।

राजधानी शिमला में अगले कुछ घंटों तक बादल छाए रहने के आसार हैं। हालांकि यहां बर्फबारी की संभावना नहीं जताई गई है, लेकिन बादलों के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है।

दिसंबर के अंतिम दो सप्ताह में पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की संख्या बढ़ने लगती है और मौसम में इस बदलाव का असर पर्यटन व जनजीवन पर पड़ सकता है।

मौसम विभाग ने बताया कि 20 और 21 दिसंबर को एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, लेकिन इसका प्रभाव सीमित रहने की संभावना है।

इस दौरान केवल अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ही एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है, जबकि मैदानी और मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में बादल छाए रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि दिसंबर माह में अब तक प्रदेश में बारिश नहीं हुई है। 1 से 14 दिसंबर के दौरान जहां 12.9 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए थी, वहीं प्रदेश में वर्षा का आंकड़ा सामान्य से 100 प्रतिशत कम रहा है,जिसके चलते अब लोग बर्फबारी की उम्मीद लगाए हुए है ।