/राजकीय उच्च पाठशाला बायला में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बुधवार को

राजकीय उच्च पाठशाला बायला में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बुधवार को

अर्की विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय अवस्थी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत।

सोलन (अर्की) 16 दिसम्बर,
हिम नयन न्यूज़/ब्यूरो/वर्मा।

हिमाचल प्रदेश में अर्की विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत स्थित राजकीय उच्च पाठशाला बायला में बुधवार को शैक्षणिक सत्र 2024-25 का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया जाएगा।

समारोह में अर्की विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय अवस्थी मुख्य अतिथि के रूप में प्रातः 11:00 बजे शिरकत करेंगे।

यह जानकारी पाठशाला बायला के मुख्य अध्यापक सुंदरलाल ठाकुर ने एक प्रेस बयान में दी। उन्होंने बताया कि मुख्य अतिथि द्वारा पाठशाला के परीक्षा केंद्र भवन का उद्घाटन एवं लोकार्पण किया जाएगा।

इसके उपरांत शैक्षणिक, खेलकूद व अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।