/राजकीय उच्च विद्यालय तथा प्राथमिक विद्यालय माओ में संयुक्त आत्मसाक्षात्कार कार्यक्रम आयोजित।

राजकीय उच्च विद्यालय तथा प्राथमिक विद्यालय माओ में संयुक्त आत्मसाक्षात्कार कार्यक्रम आयोजित।

कांगड़ा, 16 दिसंबर ,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो /वर्मा

हिमाचल प्रदेश में जिला कांगड़ा के राजकीय उच्च विद्यालय (GHS) माओ तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय (GPS) माओ के विद्यार्थियों एवं स्टाफ के लिए आज एक संयुक्त आत्मसाक्षात्कार कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक यह कार्यक्रम सहज योग पद्धति के अंतर्गत आयोजित हुआ, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को मानसिक शांति, आंतरिक संतुलन एवं सकारात्मक जीवन मूल्यों से परिचित कराना रहा।

इस बात की पुष्टी करते हुए हिमाचल सहज योगा समन्वयक मन्हास ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान आत्मसाक्षात्कार के उपरांत उपस्थित प्रतिभागियों ने चैतन्य लहरियां (Cool Breeze) के अनुभव को महसूस किया, जिसे सहज योग में आध्यात्मिक जागरण का प्रतीक माना जाता है।

बच्चों में इस अनुभव को लेकर विशेष उत्साह एवं जिज्ञासा देखने को मिली।

विद्यालय प्रशासन एवं शिक्षकों ने इस प्रकार के कार्यक्रमों को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए उपयोगी बताते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की आवश्यकता पर बल दिया।