/विधायक रामकुमार चौधरी ने विद्यालय रामपुर के वार्षिक समारोह में विद्यार्थियों को किया सम्मानित

विधायक रामकुमार चौधरी ने विद्यालय रामपुर के वार्षिक समारोह में विद्यार्थियों को किया सम्मानित

बद्दी (रामपुर ) 16 दिसम्बर,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/वर्मा

औद्योगिक नगरी बीबीएन की दून विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामकुमार चौधरी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामपुर में आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

उन्होंने शैक्षणिक, खेलकूद एवं सह-शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया तथा उन्हें निरंतर परिश्रम के लिए प्रेरित किया।

विधायक ने नशे को युवाओं के भविष्य के लिए गंभीर खतरा बताते हुए कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में “चिट्टा मुक्त प्रदेश” के संकल्प के साथ जागरूकता अभियान और सख्त कानूनी कार्रवाई कर रही है।

उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहकर शिक्षा और खेल में आगे बढ़ने का आह्वान किया।

उन्होंने बताया कि सरकार शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए डे-बोर्डिंग स्कूल, सीबीएसई पैटर्न, डिजिटल शिक्षा और आधुनिक संसाधनों को बढ़ावा दे रही है।

ग्राम पंचायत बुघार क्नेता में पिछले तीन वर्षों में लगभग 25 करोड़ रुपये के विकास कार्य किए जा चुके हैं।

इससे पूर्व विधायक ने सीएसआर से 36 लाख रुपये की लागत से बने परीक्षा भवन का उद्घाटन किया। उन्होंने महिला मंडलों को 50-50 हजार रुपये, विद्यालय तक संपर्क मार्ग के लिए 1.50 लाख रुपये, डाढू नाला पर पुली निर्माण के लिए 75 हजार रुपये, विद्यार्थियों की वर्दी हेतु 15 हजार रुपये तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को 10 हजार रुपये देने की घोषणा की।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इस अवसर पर पंचायत प्रतिनिधि, शिक्षक, अभिभावक एवं क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।