/क्षेत्रीय युवा शक्ति सेमिनार को लेकर आज 17 दिसंबर को बैठक

क्षेत्रीय युवा शक्ति सेमिनार को लेकर आज 17 दिसंबर को बैठक

शिमला 17 दिसंबर
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो
/वर्मा

चंडीगढ़ में आयोजित होने वाले सहज योगा के क्षेत्रीय युवा शक्ति सेमिनार की तैयारियों को लेकर आज 17 दिसंबर 2025 को रात्रि 8 बजे एक बैठक आयोजित की जाएगी।

यह जानकारी देते हुए हिमाचल सहज योगा समन्वयक रविंद्र मन्हास ने बताया कि बैठक में सेमिनार से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी का प्रसार किया जाएगा तथा इसमें भाग लेने वाले संभावित प्रतिभागियों की संख्या का आकलन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त बैठक में अन्य आवश्यक विषयों पर भी चर्चा की जाएगी।

https://meet.google.com/eox-adwr-vht

संबंधित सभी सदस्यों से बैठक में समय पर उपस्थित होने का आग्रह किया गया है।सहज योग अथवा बैठक के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए +91 94180 69411 पर संपर्क कर सकते है।

https://meet.google.com/eox-adwr-vht