शिमला 17 दिसम्बर,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/वर्मा
भाजपा प्रदेश मीडिया संयोजक कर्ण नंदा ने नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि गांधी परिवार की राजनीति झूठ, फरेब और प्रोपेगेंडा पर टिकी है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस यह भ्रम फैलाने की कोशिश कर रही है कि यह मामला खत्म हो चुका है, जबकि सच्चाई इसके विपरीत है।
कर्ण नंदा ने बताया कि यह मामला राज्यसभा सांसद डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा दायर निजी शिकायत पर आधारित है, जिसमें आईपीसी की धारा 403, 406 और 420 के तहत गंभीर आपराधिक आरोप लगे हैं और इसका ट्रायल आज भी जारी है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि सोनिया गांधी आरोपी नंबर-1 और राहुल गांधी आरोपी नंबर-2 हैं तथा मामला न तो रद्द हुआ है और न ही समाप्त।
उन्होंने यह भी कहा कि एजीएल से जुड़ी लगभग ₹2000 करोड़ की संपत्ति कथित रूप से हड़पने से संबंधित मामला भी अदालत में विचाराधीन है, जिसमें सात साल तक की सजा का प्रावधान है।
कर्ण नंदा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस इन तथ्यों को छुपाकर केंद्रीय एजेंसियों पर आरोप मढ़ रही है।
भाजपा नेता ने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामला राजनीतिक प्रतिशोध नहीं, बल्कि धोखाधड़ी और विश्वासघात से जुड़ा गंभीर कानूनी विषय है।
उन्होंने कांग्रेस से प्रोपेगेंडा छोड़कर न्यायिक प्रक्रिया का सम्मान करने और जनता के सामने सच्चाई रखने की अपील की।









