चम्बा, 17 दिसंबर,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/वर्मा।
पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान के सफल आयोजन को लेकर उपायुक्त मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स फॉर इम्यूनाइजेशन कमेटी की बैठक आयोजित की गई।
अभियान 21 दिसंबर को जिलेभर में चलाया जाएगा, जिसमें पांच वर्ष तक के बच्चों को “दो बूंद जिंदगी की” पिलाई जाएगी।

उपायुक्त ने निर्देश दिए कि अभियान के दौरान कोई भी बच्चा पोलियो खुराक से वंचित न रहे तथा सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें। उन्होंने जन-जागरूकता बढ़ाने, आईईसी गतिविधियों, पंचायत प्रतिनिधियों, आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया।
साथ ही तुनुहट्टी, लाहड़ू, समोट सहित प्रमुख ट्रांजिट पॉइंट्स पर बाहरी क्षेत्रों से आने वाले बच्चों को भी ड्रॉप्स पिलाने के निर्देश दिए।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जालम भारद्वाज ने बताया कि जिले में 542 बूथ स्थापित किए जाएंगे। बैठक में बूथ स्तर की व्यवस्थाओं, मोबाइल टीमों, पर्यवेक्षण, लॉजिस्टिक प्रबंधन तथा दूरस्थ क्षेत्रों तक पहुंच सुनिश्चित करने पर चर्चा की गई।
अभियान की नियमित समीक्षा का भी निर्णय लिया गया।बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।









