/बद्दी पुलिस ने चिट्टा तस्कर को किया गिरफ्तार, 7.57 ग्राम हेरोइन बरामद

बद्दी पुलिस ने चिट्टा तस्कर को किया गिरफ्तार, 7.57 ग्राम हेरोइन बरामद

बद्दी, 17 दिसंबर
हिम नयन न्यूज़/ब्यूरो/ वर्मा

नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बद्दी पुलिस ने 16 दिसंबर 2025 को बड़ी कार्रवाई करते हुए चिट्टा/हेरोइन तस्करी में संलिप्त एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस थाना बद्दी की टीम ने रात्रि लगभग 10:05 बजे गश्त के दौरान बाईपास रोड, न्यू बस स्टैंड बद्दी के पास एक युवक को संदिग्ध अवस्था में देखा, जो पुलिस वाहन को देखकर भागने का प्रयास करने लगा और हड़बड़ाहट में गिर पड़ा।

पुलिस टीम ने मौके पर युवक को काबू कर तलाशी ली, जिसके कब्जे से कुल 7.57 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद की गई। आरोपी की पहचान अभिषेक पाल निवासी गांव पसतौर नई बस्ती, तहसील व जिला बरेली (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना बद्दी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी को पुलिस रिमांड प्राप्त करने के उद्देश्य से माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा। मामले की जांच के दौरान यह पता लगाया जाएगा कि आरोपी नशीला पदार्थ कहां से लेकर आया था तथा इस अवैध कारोबार में उसके साथ और कौन-कौन लोग शामिल हैं। मामले में आगे की जांच जारी है।