हमीरपुर, 17 दिसंबर,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो /रजनीश ठाकुर।
असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (केकेसी) के प्रदेश चेयरमैन राजीव राणा ने कहा कि मनरेगा से महात्मा गांधी का नाम हटाने का प्रयास गरीबों, मजदूरों और गांधीवादी विचारधारा पर सीधा हमला है।

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार बजट कटौती, मजदूरी में देरी और काम घटाकर पहले ही इस योजना को कमजोर कर चुकी है और अब इसकी पहचान मिटाने का प्रयास किया जा रहा है।

राजीव राणा ने कहा कि गांधी चौक में हुए धरने के माध्यम से स्पष्ट कर दिया गया है कि मजदूरों के अधिकारों से कोई समझौता नहीं होगा।

उन्होंने केंद्र सरकार से मनरेगा का मूल नाम और स्वरूप बहाल करने की मांग करते हुए चेतावनी दी कि ऐसा न होने पर प्रदेशभर में आंदोलन तेज किया जाएगा।









