आईएफएस सुशील राणा ने बताए सांपों व वनों के रहस्य
नालागढ़ 17 दिसम्बर,
हिम नयन न्यूज़/ब्यूरो/ वर्मा
राजकीय महाविद्यालय नालागढ़ के जूलॉजी (प्राणी विज्ञान) एवं बॉटनी (वनस्पति विज्ञान) विभाग द्वारा आज संयुक्त रूप से एक दिवसीय विशेष गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में भारतीय वन सेवा (आईएफएस) अधिकारी सुशील राणा ने शिरकत की, जो स्वयं महाविद्यालय नालागढ़ के पूर्व छात्र भी रहे हैं।
लेक्चर का मुख्य विषय हिमाचल प्रदेश में सांपों का महत्व तथा वनों का संरक्षण रहा। सुशील राणा ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को हिमाचल में पाई जाने वाली सांपों की विभिन्न प्रजातियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने वैज्ञानिक तथ्यों के माध्यम से बताया कि सांप पारिस्थितिकी तंत्र का एक अहम हिस्सा हैं और इनसे डरने के बजाय इन्हें समझना व संरक्षण करना आवश्यक है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि केवल लगभग 10 प्रतिशत सांप ही विषैले होते हैं।

सुशील राणा ने सरल व रोचक शैली में छात्रों की शंकाओं का समाधान किया।
इस अवसर पर सह प्राध्यापक डॉ. अनुज कुमार साहनी ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के व्याख्यान छात्रों को पुस्तकीय ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक एवं फील्ड अनुभव से भी जोड़ते हैं।
कार्यक्रम में बॉटनी व जियोलॉजी विभाग के प्राध्यापक डॉ. नरेश कुमार, अनुज शर्मा सहित बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित रहे।









