परवाणू 18 दिसम्बर,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/ वर्मा
सोलन जिले के पुलिस थाना परवाणू की पी.ओ. सेल टीम ने 17-12-2025 को भगोड़े आरोपी राकेश कुमार उर्फ तिलकधारी, निवासी पुरला, सेक्टर-03 परवाणू को कालका से गिरफ्तार किया। आरोपी के विरुद्ध अभियोग संख्या 132/2025 धारा 209 बीएनएस के तहत मामला दर्ज है।

जांच में सामने आया कि आरोपी पर आबकारी अधिनियम के तहत दो मामले (2017 व 2018) दर्ज थे, जिनमें 34 बोतलें देशी शराब बरामद हुई थीं। जमानत पर रिहा होने के बावजूद वह न्यायालय में पेश नहीं हुआ, जिस पर उसे भगोड़ा घोषित किया गया था।
आरोपी को 18-12-2025 को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। जांच जारी है।









