/उप-मुख्यमंत्री ने जल शक्ति विभाग की स्क्रीनिंग कमेटी की प्रथम बैठक की अध्यक्षता की

उप-मुख्यमंत्री ने जल शक्ति विभाग की स्क्रीनिंग कमेटी की प्रथम बैठक की अध्यक्षता की

शिमला, 19 दिसंबर ,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/वर्मा

उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने वीरवार सायं पीटरहॉफ में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए जल शक्ति विभाग की स्क्रीनिंग कमेटी की प्रथम बैठक की अध्यक्षता की।

बैठक में उन्होंने प्रदेशभर में चल रही जल आपूर्ति एवं सिंचाई योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।

उप-मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने, गुणवत्ता बनाए रखने तथा परियोजनाओं को निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि विभाग का मुख्य लक्ष्य प्रत्येक नागरिक को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना और किसानों को बेहतर सिंचाई सुविधाएं देना है।

साथ ही अधिकारियों को फील्ड में जाकर नियमित निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए।

बैठक का संचालन प्रमुख अभियंता अंजू शर्मा ने किया। बैठक में प्रधान सचिव विधि राजीव बाली, सचिव जल शक्ति राखिल काहलों, विशेष सचिव वित्त विजय वर्धन सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।