/अटल जी का हिमाचल के विकास में योगदान अविस्मरणीय- डॉ. राजीव बिंदल

अटल जी का हिमाचल के विकास में योगदान अविस्मरणीय- डॉ. राजीव बिंदल

शिमला 20 दिसंबर,
हिम नयन न्यूज़/ब्यूरो/ वर्मा

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई का हिमाचल प्रदेश के विकास में योगदान ऐतिहासिक और अविस्मरणीय है। भाजपा 25 दिसंबर को अटल जी का जन्मदिवस सुशासन दिवस के रूप में पूरे प्रदेश में मनाएगी।

डॉ. बिंदल ने कहा कि वर्ष 2002 में अटल जी द्वारा सोलन से घोषित औद्योगिक पैकेज से हिमाचल में उद्योगों और रोजगार को बड़ा बल मिला।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से प्रदेश में 20 हजार किलोमीटर से अधिक सड़कों का निर्माण हुआ, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों की तस्वीर बदल गई।

उन्होंने कहा कि अटल रोहतांग टनल भी अटल जी की दूरदृष्टि का परिणाम है, जिसे नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूर्ण किया गया।

उन्होंने बताया कि भाजपा 25 दिसंबर को सुशासन दिवस, 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस और 28 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम को प्रदेशभर में सामूहिक रूप से मनाएगी।

डॉ. बिंदल ने कहा कि इन आयोजनों के माध्यम से भाजपा अटल जी के विचारों और राष्ट्रनिर्माण के संकल्प को जन-जन तक पहुंचाएगी।