/चिट्टा मामले में संलिप्त युवक ने गऊशाला से उड़ाए टोकन, आरोपी गिरफ्तार।

चिट्टा मामले में संलिप्त युवक ने गऊशाला से उड़ाए टोकन, आरोपी गिरफ्तार।

सोलन(अर्की) 20 दिसम्बर,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/ वर्मा

सोलन जिलें के अर्की उपमंडल में चिट्टा तस्करी के मामलों में पहले से संलिप्त एक युवक द्वारा गऊशाला से चोरी की वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है।

मिली जानकारी के मुताबिक अर्की क्षेत्र में हुई इस घटना में चोर ने गऊशाला का ताला तोड़कर अंदर खाना बनाने के लिए रखे गए दो टोकन चोरी कर लिए , जिनकी अनुमानित कीमत करीब 50 हजार रुपये बताई गई।

घटना की जानकारी मिलने पर अर्की निवासी मानक चंद ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस थाना अर्की में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

जांच के दौरान पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी भवानी सिंह उर्फ भवानी (26 वर्ष), पुत्र जय सिंह, निवासी गांव बड़ोग, डाकखाना जोबड़ी, तहसील अर्की, जिला सोलन को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी किए गए दोनों टोकन भी बरामद कर लिए हैं।

जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी के खिलाफ पहले से ही पुलिस थाना अर्की में चिट्टा तस्करी के दो मामले दर्ज हैं, जिनमें 18.38 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया था। गिरफ्तार आरोपी को आज माननीय अदालत में पेश किया जा रहा है।

मामले की आगे की जांच जारी है।