/विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया का एक सप्ताह का दौरा कार्यक्रम जारी

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया का एक सप्ताह का दौरा कार्यक्रम जारी

शिमला 20 दिसम्बर,
हिम नयन न्यूज़/ब्यूरो/ रजनीश ठाकुर

हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया के दिसंबर 2025 के लिए निर्धारित दौरा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।

जारी कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा अध्यक्ष 21 से 28 दिसंबर तक प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करेंगे और विकास कार्यों के उद्घाटन, शिलान्यास तथा शैक्षणिक संस्थानों के वार्षिक समारोहों में भाग लेंगे।

दौरे की शुरुआत 21 दिसंबर को शिमला से सिहुंता आगमन के साथ होगी। 22 दिसंबर को वे ग्राम पंचायत टुंडी में पुस्तकालय का उद्घाटन करेंगे तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टुंडी के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता करेंगे। 23 दिसंबर को परोल गोला से गांव भियोरा तक संपर्क सड़क का शिलान्यास किया जाएगा और जीएसएसएस गोला के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में वे मुख्य अतिथि रहेंगे।

24 दिसंबर को विधानसभा अध्यक्ष गांव धमौई के लिए संपर्क सड़क का शिलान्यास करेंगे, जीएसएसएस नगाली में नव-निर्मित प्रयोगशालाओं व पुस्तकालय का उद्घाटन करेंगे तथा वहीं आयोजित वार्षिक समारोह की अध्यक्षता करेंगे। इस दिन रात्रि विश्राम एनएचपीसी वीआईपी गेस्ट हाउस सामलेऊ में रहेगा।

25 दिसंबर को जीएचएस डालहोग में नव-निर्मित अतिरिक्त कक्षों का उद्घाटन तथा विद्यालय के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में सहभागिता करेंगे। 26 दिसंबर को वे किड्स कैंप पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चुवाड़ी के वार्षिक समारोह की अध्यक्षता करेंगे।

27 दिसंबर को ग्राम पंचायत ठुलेल में डिजिटल लाइब्रेरी, अतिरिक्त कक्षों और विस्तारित कार्यों का उद्घाटन किया जाएगा तथा गांव भंगियान से निचली भंगियान तक संपर्क सड़क का शिलान्यास होगा। इसी दिन वे जीएसएसएस ठुलेल के वार्षिक समारोह की अध्यक्षता करेंगे और रात्रि में बद्दी में आयोजित शिव नुआला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। इसके पश्चात वे चंडीगढ़ प्रस्थान करेंगे।

28 दिसंबर को विधानसभा अध्यक्ष चंडीगढ़ से शिमला वापसी करेंगे। दौरे के दौरान वे अपने निजी एवं सुरक्षा स्टाफ के साथ रहेंगे।