/विधु विद्यापीठ में विज्ञान प्रदर्शनी का सफल आयोजन

विधु विद्यापीठ में विज्ञान प्रदर्शनी का सफल आयोजन

शिमला 20 दिसम्बर,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/ रजनीश ठाकुर

विधु विद्यापीठ में 20 दिसंबर 2025 (शनिवार) को एक भव्य एवं प्रेरणादायक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर विद्यार्थियों की वैज्ञानिक जिज्ञासा, रचनात्मकता और नवाचार से ओतप्रोत नजर आया।

विद्यालय की उप-प्रधानाचार्या श्रीमती मनप्रीत कौर ने बताया कि प्रदर्शनी में कक्षा पांचवीं से नौवीं तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए विज्ञान मॉडल, चार्ट और प्रोजेक्ट आकर्षक एवं ज्ञानवर्धक रहे। प्रदर्शनी में पर्यावरण संरक्षण, सौर ऊर्जा, जल संरक्षण, मानव शरीर, गणित तथा आधुनिक तकनीक जैसे विषयों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया।

उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करना, रचनात्मक सोच को प्रोत्साहित करना और प्रयोगात्मक ज्ञान को बढ़ावा देना था। शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों का निरंतर मार्गदर्शन किया गया और उनके प्रयासों की सराहना की गई।

कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों और आगंतुकों ने विद्यार्थियों की प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए आयोजन को अत्यंत सफल बताया। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. अपराजिता सिंह ने कहा कि इस प्रकार की विज्ञान प्रदर्शनी विद्यार्थियों के आत्मविश्वास, प्रस्तुति कौशल और नवाचार क्षमता को मजबूत करती हैं तथा विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास ही विद्यालय का मुख्य उद्देश्य है।