शिमला 21 दिसम्बर,
हिम नयन न्यूज़/ब्यूरो/वर्मा
पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में आई आपदा को छह महीने बीत जाने के बावजूद सड़कों की बहाली नहीं हो पाई है।
मंडी व आसपास के जिलों की सैकड़ों पंचायतें आज भी सड़क संपर्क से कटी हुई हैं, जिससे बुजुर्गों, बीमारों और गर्भवती महिलाओं को पालकी के सहारे अस्पताल पहुंचना पड़ रहा है।
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार राहत कार्यों के बजाय जश्न मनाने में व्यस्त रही। विभाग बजट न होने का हवाला देकर सड़कों की मरम्मत नहीं कर पा रहे हैं, जबकि आपदा राहत के लिए आए धन का उपयोग उत्सवों में किया गया।
जयराम ठाकुर ने कहा कि जितनी फुर्ती से संस्थान शिफ्ट किए गए और मुकदमे दर्ज हुए, उतनी तेजी से सड़कें बहाल नहीं की गईं।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सर्दियां शुरू हो चुकी हैं, लेकिन प्रभावितों के लिए न अस्थायी आवास की व्यवस्था है और न ही कोई ठोस पुनर्वास योजना।
उन्होंने सरकार से तुरंत राहत, सड़क बहाली और अस्थायी आवास के लिए बजट जारी करने की मांग की।
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश में मरीजों के लिए दवाइयों और सड़कों के लिए बजट नहीं है, लेकिन मित्रों के लिए क्रिकेट प्रतियोगिताएं कराई जा रही हैं, जो जनहित के साथ अन्याय है।









