/विधायक रामकुमार चौधरी ने सीएचसी बद्दी का निरीक्षण किया

विधायक रामकुमार चौधरी ने सीएचसी बद्दी का निरीक्षण किया

सुविधाओं की कमी के आरोप निराधार बताए

बद्दी 21 दिसम्बर,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो /वर्मा

दून विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामकुमार चौधरी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बद्दी का निरीक्षण कर अस्पताल की व्यवस्थाओं, चिकित्सा सुविधाओं एवं चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया।

निरीक्षण के बाद उन्होंने स्पष्ट किया कि बद्दी अस्पताल में स्टाफ और उपकरणों की कमी को लेकर फैलायी जा रही बातें पूरी तरह भ्रामक हैं।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में अस्पताल में 9 डॉक्टरों सहित मैट्रन, फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स, लैब, रेडियोलॉजी एवं अन्य गैर-चिकित्सीय कर्मियों सहित लगभग 90 प्रतिशत स्टाफ तैनात है।

विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के हालिया दौरे के दौरान बद्दी अस्पताल को 100 बिस्तरों का दर्जा दिया गया है।

उन्होंने जानकारी दी कि 1.74 करोड़ रुपये की लागत से ओपीडी भवन का निर्माण प्रगति पर है, जबकि पुराने भवन की मरम्मत के लिए 50 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

साथ ही 1.69 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक चिकित्सा उपकरण, जिनमें डिजिटल एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, डेंटल मशीन व लेबर रूम उपकरण शामिल हैं, सीएसआर के माध्यम से स्थापित किए गए हैं। एनएचआरएम के तहत भी करीब 1 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि स्वीकृत की गई है।

विधायक ने कहा कि इन सुविधाओं से अस्पताल में डिलीवरी, इनडोर उपचार और सर्जरी सेवाओं में बड़ा सुधार होगा तथा मरीजों को बाहर रेफर करने की आवश्यकता कम होगी।

इससे पूर्व विधायक ने सीएचसी बद्दी में पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि बद्दी क्षेत्र में 35 हजार बच्चों को कवर करने के लिए 63 बूथ व 14 मोबाइल टीमें गठित की गई हैं।

अभियान के पहले दिन 15,127 बच्चों को पोलियो की खुराक दी गई, जबकि शेष बच्चों को 22 व 23 दिसंबर को घर-घर जाकर दवा पिलाई जाएगी।