शिमला 22 दिसंबर,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/ रजनीश ठाकुर
पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) शिमला में मरीज के साथ हुई मारपीट की घटना को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।

उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं नहीं होनी चाहिए और इससे हमारी व्यावसायिक दक्षता व कार्यशैली पर भी गंभीर सवाल खड़े होते हैं।

जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री को स्वयं इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए और घटना की निष्पक्ष जांच करवानी चाहिए।

उन्होंने आईजीएमसी प्रशासन से यह सुनिश्चित करने की मांग की कि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और मरीजों की सुरक्षा व सम्मान को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।









