/पुलिस थाना बद्दी व मानपुरा में जुआ एवं सट्टेबाज़ी के तीन अलग-अलग मामले दर्ज

पुलिस थाना बद्दी व मानपुरा में जुआ एवं सट्टेबाज़ी के तीन अलग-अलग मामले दर्ज

बद्दी 22 दिसम्बर,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/ वर्मा

औद्योगिक नगरी की बद्दी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जुआ एवं दड़ा-सट्टा के तीन अलग-अलग मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ा। सभी मामलों में नकदी, सट्टा-पर्चियाँ तथा अन्य सामग्री पुलिस ने मौके से बरामद कर कब्जे में ली। तीनों मामलों में जुआ अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई है ।

पहले मामले में पुलिस टीम ने ट्रक यूनियन पुराना बस स्टैन्ड बद्दी के समीप चंदन निवासी गया, बिहार व उसके साथियों को राहगीरों को लालच देकर जुआ खेलने के लिए उकसाते हुए पकड़ा। जिसके कब्जे से 1500 रुपये बरामद किए गए।

दूसरे मामले में नई सब्जी मंडी बद्दी के पास गश्त के दौरान पुलिस टीम ने परवीन कुमार निवासी भिखमपुर, झारखंड तथा उसके एक अन्य साथी जो राहगीरों को अवैध सट्टेबाज़ी में शामिल करने का प्रयास कर रहे थे तथा लोगों को पर्ची-दड़ा सट्टा खेलने के लिए उकसा रहे थे धर दबोचा। जिनके कब्जे से 1300 रुपये नकद और सट्टा-संबंधी सामग्री बरामद हुई

तीसरे मामले में पुलिस टीम ने मानपुरा क्षेत्र मे सब्जी मंडी खरूनी मे सट्टेबाज़ी संचालित करने की सूचना पर छापा मारा। जहां राजपाल निवासी बंदायूं उत्तर प्रदेश को मौके से जुआ खेलने के लिए उकसाते हुए पकड़ा गया। जिसके पास से 610 रुपये नकद व सट्टा-संबंधी सामग्री बरामद की गई