/मानपुरा में अवैध शराब बरामद, मामला दर्ज

मानपुरा में अवैध शराब बरामद, मामला दर्ज


नालागढ़ (बद्दी) 22 दिसंबर
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/ वर्मा

पुलिस थाना मानपुरा की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर गत दिवस गांव ठेड़ा स्थित एक पशुशाला की तलाशी ली गई, जहाँ योग राज पुत्र तुलसी राम निवासी गांव ठेड़ा, डा० लोदीमाजरा, तहसील बद्दी, जिला सोलन (हि.प्र.) के कब्जा से 9 बोतलें अवैध देसी शराब बरामद की गई जोकी उसके द्वारा छिपाकर राखी गई थी ।

इस संबंध में आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना मानपुरा में धारा 39(1)A हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के अधीन अभियोग पंजीकृत किया गया है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।