चंद्रपुर (महाराष्ट्र) 23 दिसम्बर,
हिम नयन न्यूज़/ब्यूरो/ एजेंसी
महाराष्ट्र के चंद्रपुर ज़िले से एक बेहद चिंताजनक मामला सामने आया है, जहां कर्ज़ के दबाव से परेशान एक किसान ने कथित तौर पर अपना गुर्दा बेच दिया। यह मामला नागभीड़ तालुका के मिनठुर गांव निवासी 36 वर्षीय रोशन कुले से जुड़ा है।
परिजनों के अनुसार, रोशन कुले पर साहूकारों का इतना दबाव था कि वह मजबूरी में कंबोडिया जाकर अपना गुर्दा बेचने को विवश हुए।
मामले से जुड़े वीडियो सामने आने के बाद जब मीडिया उनके घर पहुंची, उस समय पुलिस भी मौके पर मौजूद थी। पुलिस जांच का हवाला देते हुए रोशन ने फिलहाल बयान देने से इनकार कर दिया।
रोशन के पिता शिवदास कुले ने बताया कि कोविड काल में दूध का व्यवसाय ठप हो गया और लंबी बीमारी के कारण उनकी छह गायों की मौत हो गई।
इलाज और घरेलू जरूरतों के लिए वर्ष 2021 में दो साहूकारों से कुल एक लाख रुपये का कर्ज़ लिया गया था, जो ब्याज और दबाव के चलते बढ़कर करीब 50 लाख रुपये तक पहुंच गया।
उन्होंने आरोप लगाया कि ब्रह्मपुरी क्षेत्र में सक्रिय साहूकारों का एक गिरोह कर्ज़दारों को पुराने कर्ज़ चुकाने के लिए नए साहूकारों से उधार लेने को मजबूर करता है, जिससे किसान लगातार कर्ज़ के जाल में फंसते चले जाते हैं।
यह मामला सामने आने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में साहूकारी प्रथा, किसानों की आर्थिक बदहाली और प्रशासनिक निगरानी को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।









