एनएसएस विशेष शिविर के तीसरे दिन थाना प्रभारी रामशहर रहे मुख्य अतिथि
सोलन 23 दिसम्बर,
हिम नयन न्यूज़/ब्यूरो/ वर्मा
जिला सोलन के अंतर्गत राजकीय डिग्री कॉलेज दिगल में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तहत आयोजित विशेष शिविर के चौथे दिन थाना प्रभारी रामशहर विनोद कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

एनएसएस शिविर प्रभारी राहुल कुमार ने बताया कि यह विशेष शिविर 20 से 27 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें लगभग 40 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं।

शिविर का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को समाज सेवा, देश सेवा, अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा तथा सामाजिक कार्यों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करना है। साथ ही स्वयंसेवियों को नशा एवं अन्य सामाजिक कुरीतियों से दूर रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

शिविर के दौरान स्वयंसेवियों को विभिन्न विषयों पर स्रोत व्यक्तियों द्वारा जानकारी भी प्रदान की जा रही है। कॉलेज की प्राचार्य हरप्रीत कौर ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया तथा कॉलेज प्रशासन की ओर से उनका आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर थाना प्रभारी विनोद कुमार ने स्वयंसेवियों को सरकार एवं पुलिस विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने विशेष रूप से यातायात नियमों, साइबर क्राइम और नशे के दुष्परिणामों पर विस्तार से प्रकाश डाला और छात्रों से जागरूक व जिम्मेदार नागरिक बनने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में प्राचार्य हरप्रीत कौर, एनएसएस प्रभारी राहुल कुमार सहित कॉलेज का समस्त स्टाफ एवं थाना टीम के कुछ आरक्षी भी उपस्थित रहे।

थाना प्रभारी ने बताया कि हाल ही में यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर चार वाहन चालकों के चालान न्यायालय में भेजे गए, जबकि तीन चालान कोटपा अधिनियम के तहत काटकर ₹300 का नगद जुर्माना वसूला गया। उन्होंने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और वाहन चालकों से यातायात नियमों का पूर्ण पालन करने की अपील की।
उन्होंने स्पष्ट किया कि पुलिस आम जनता की सहयोगी है और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जनसहयोग आवश्यक है।









