सोलन (कसौली), 24 दिसंबर,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/वर्मा
पुलिस थाना कसौली की टीम ने गश्त व नाकाबंदी के दौरान विश्वसनीय सूचना के आधार पर गांव लगोग में बड़ी कार्रवाई की।
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिलीं थी कि पतराम पुत्र गोरखिया राम अपनी पशुशाला में अवैध शराब का भंडारण व बिक्री कर रहा था।
पुलिस ने त्वरित दबिश देते हुए पशुशाला से देशी शराब ब्रांड “पैराडाइज संतरा” की 15 पेटियां बरामद कीं, जिनमें कुल 180 बोतलें (प्रत्येक 750 एमएल) शामिल हैं। आरोपी कोई वैध लाइसेंस या परमिट प्रस्तुत नहीं कर सका।

इस संबंध में थाना कसौली में FIR No. 91/2025 दिनांक 24-12-2025 धारा 39(1)(A) हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

जांच के दौरान आरोपी को धारा 35(3) BNSS के तहत पाबंद किया गया। पूर्व रिकॉर्ड की जांच में आरोपी के खिलाफ पहले भी आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज पाया गया है।
मामले की जांच जारी है।








