/किंडर वर्ल्ड मॉन्टेसरी स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न।

किंडर वर्ल्ड मॉन्टेसरी स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न।

नालागढ़ (बद्दी) 26 दिसम्बर,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/रजनीश ठाकुर

औद्योगिक नगरी बद्दी के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी फेस-3 स्थित किंडर वर्ल्ड मॉन्टेसरी स्कूल का वार्षिक उत्सव जी.एस. पैलेस, अमरावती बद्दी में हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम के दौरान नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भारतीय, हिमाचली एवं पंजाबी संस्कृति पर आधारित रंगारंग प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया।

पारंपरिक वेशभूषा में सजे बच्चों द्वारा प्रस्तुत लोक नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने भारतीय संस्कृति की विविधता को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया। बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों पर दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएसपी बद्दी योगराज चंदेल ने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ सह-पाठयक्रम गतिविधियां बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।

इस असवर पर विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त कैप्टन डी.आर. चंदेल ने भी ऐसे आयोजनों को बच्चों में आत्मविश्वास एवं प्रतिभा निखारने वाला बताया।

इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन मोहित महाजन, प्रधानाचार्या नीतिका महाजन सहित उद्योग एवं सामाजिक क्षेत्र से जुड़ी कई प्रमुख हस्तियां उपस्थित रहीं। सभी अतिथियों ने आयोजन की सराहना करते हुए इसे बच्चों के लिए प्रेरणादायक बताया।