रोपड़(पंजाब) 24 दिसम्बर,
हिम नयन न्यूज़/ब्यूरो/ वर्मा।
पंजाब के रोपड़ जिले के गांव साहो माजरा (नत्थू प्लासी), डा. घनोली, तहसील एवं जिला रोपड़ निवासी मोहन लाल शर्मा का 13 दिसंबर 2025 (शनिवार) को निधन हो गया।
उन्होंने अपनी सांसारिक यात्रा पूर्ण कर ईश्वर चरणों में विलीन होकर परिजनों एवं क्षेत्रवासियों को शोकाकुल कर दिया। उनके निधन से गांव व आसपास के क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।
परिवार से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिवंगत आत्मा की शांति के लिए किरया-कर्म 23 दिसंबर 2025 (मंगलवार) को तथा धर्म शांति पाठ 27 दिसंबर 2025 (शनिवार) को उनके निवास स्थान गांव साहो माजरा (नत्थू प्लासी), डा. घनोली, तहसील व जिला रोपड़ (पंजाब) में संपन्न होगा।
दिवंगत के शोकाकुल परिवार में बालकृष्ण शर्मा, कुलदीप कुमार, मनदीप कुमार, अमरजीत कुमार एवं समस्त शर्मा परिवार शामिल हैं।
परिवार ने सभी संबंधियों, मित्रों एवं क्षेत्रवासियों से प्रार्थना की है कि वे निर्धारित तिथियों पर पहुंचकर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु श्रद्धांजलि अर्पित करें।







