/नालागढ़ की नंड पाठशाला में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह संपन्न।

नालागढ़ की नंड पाठशाला में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह संपन्न।

नालागढ़ 26 दिसम्बर,
हिम नयन न्यूज़/ब्यूरो/ वर्मा

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नंड में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम में विद्यालय तथा इसके अधीनस्थ राजकीय प्राथमिक पाठशालाएं नंड, गाबर मोड, मलग, लुनस, भिनी जोहड़ी, नियारी और माध्यमिक पाठशाला लुनस के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।


कार्यक्रम में कृष्ण कुमार कश्यप मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, नाटक, पंजाबी भांगड़ा और पहाड़ी गिद्दा प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया।


विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य सुशील कुमार ने विद्यालय का इतिहास सहित वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को जीवन में बड़े लक्ष्य निर्धारित कर ईमानदारी व कड़ी मेहनत से उन्हें प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया तथा शैक्षणिक व सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया।


इस अवसर पर SMC प्रधान हुकम चंद, बीडीसी सदस्य रीना ठाकुर, अभिभावकगण, प्रधानाचार्य एवं शिक्षक उपस्थित रहे।