सोलन (परवाणू )26 दिसम्बर,
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो/ वर्मा
सोलन जिले के पुलिस थाना परवाणू की टीम गश्त व अपराधों की रोकथाम के दौरान तम्बू मोड़ के पास गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सड़क किनारे आग सेक रहे दो युवकों को चिट्टे के साथ काबू करने का दावा किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने आरोपियों की पहचान तरुण शर्मा (27 वर्ष) तथा देव राज (29 वर्ष), दोनों निवासी गांव कैंथी, डाकखाना गाईघाट, तहसील कसौली, जिला सोलन (हि.प्र.) के रूप में हुई।
तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 3.5 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद की गई।
बरामदगी के आधार पर पुलिस थाना परवाणू में ND&PS अधिनियम की धारा 21 व 29 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है तथा उनके पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है।
मामले में जांच जारी है।








