सोलन( अर्की) 27 दिसंबर
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो /वर्म
जिला सोलन के अर्की थाने में दर्ज FIR संख्या 88/25 (दिनांक 10.12.2025) के तहत जियो टावर से हुई चोरी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक एरियल टैलीकॉम सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड (जियो टावर कंपनी की वेंडर) द्वारा दर्ज शिकायत के अनुसार ग्राम बामी, तहसील अर्की स्थित साइट से तीन बैटरियाँ (100AH) और दो रेक्टिफायर चोरी हुए थे, जिनकी अनुमानित कीमत ₹90,000 है।
इस बात की पुष्टी करते हुए पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस टीम ने 26 दिसंबर 2025 को आनंद कुमार (45 वर्ष), निवासी मेरठ (उत्तर प्रदेश) को गिरफ्तार किया।

आरोपी की निशानदेही पर तीन चोरी की बैटरियाँ बरामद की गईं तथा वारदात में प्रयुक्त वाहन भी जब्त किया गया है।
आरोपी को न्यायालय में पेश कर 4 दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है।
पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की जांच सहित मामले में अनुसंधान जारी है।








