/बीबीएन में वर्ष 2025 के दौरान यातायात नियमों के उल्लंघन पर 1,09,526 चालान

बीबीएन में वर्ष 2025 के दौरान यातायात नियमों के उल्लंघन पर 1,09,526 चालान

नालागढ़ (बद्दी) 28 दिसंबर,
हिम नयन न्यूज/ब्यूरो/वर्मा

सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने एवं यातायात नियमों के कड़ाई से पालन के उद्देश्य से बद्दी पुलिस द्वारा औद्योगिक नगरी बीबीएन में वर्ष 2025 में मोटर वाहन अधिनियम (MV Act) के तहत नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई की जा रही है।

वर्ष 2025 में अब तक विभिन्न श्रेणियों में कुल 1,09,526 चालान किए जा चुके हैं। इनमें बिना हेलमेट वाहन चलाने पर 57,844, ओवरस्पीडिंग पर 817 तथा ब्लैक फिल्म के उपयोग पर 505 चालान प्रमुख रूप से शामिल हैं।

वहीं वर्ष 2024 में MV Act के अंतर्गत कुल 75,735 चालान किए गए थे। चालानों की संख्या में यह वृद्धि यातायात नियमों के सख्त प्रवर्तन और सड़क सुरक्षा के प्रति बद्दी पुलिस की गंभीरता को दर्शाती है।

बद्दी पुलिस ने आम जनता से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है तथा चेतावनी दी है कि नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ भविष्य में भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।