/रामशहर स्कूल में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह।

रामशहर स्कूल में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह।

सोलन (नालागढ़) 27 दिसम्बर,
हिम नयन न्यूज़/ब्यूरो/ वर्मा

जिला सोलन के पहाड़ी क्षेत्र स्थित राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामशहर में शैक्षणिक सत्र 2025–26 का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया।

समारोह में सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य एवं राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित अदिति कसल मुख्य अतिथि रहे।

मिली जानकारी के मुताबिक मुख्य अतिथि ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना, वंदे मातरम्, पहाड़ी गीत, पंजाबी भांगड़ा, नशा निवारण नाटक एवं देशभक्ति गीतों की प्रस्तुतियाँ देकर दर्शकों का मन मोह लिया।

समारोह के अंत में मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने तथा खेलकूद, सांस्कृतिक व बौद्धिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने ₹11,000 की राशि भेंट की, जबकि अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी सहयोग राशि प्रदान की।

कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधि, समाजसेवी, विद्यालय स्टाफ, अभिभावक एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। मंच संचालन हरि सिंह ठाकुर ने किया।