सोलन (अर्की) 28दिसंबर,
हिम नयन न्यूज़/ब्यूरो/ वर्मा
चिट्टा एवं अन्य नशीले पदार्थों की रोकथाम तथा उनके दुष्प्रभावों से बचाव के उद्देश्य से एनपीएस स्कूल धुंदन में एनसीसी एवं एनएसएस के तत्वावधान में नशा विरोधी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने पोस्टरों के माध्यम से नशा न करने, स्वस्थ जीवन शैली अपनाने और समाज को जागरूक करने का संदेश दिया। विद्यालय प्रशासन, स्कूल प्रधानाचार्या भीमा वर्मा, एनएसएस प्रभारी सत्या देवी एवं पूनम भगत, तथा एनसीसी प्रभारी हरेंद्र ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि नशा मुक्त समाज के निर्माण के लिए ऐसे जागरूकता कार्यक्रम अत्यंत आवश्यक हैं।









